परिचय -
नव ज्योति इण्टर कॉलेज सराय काज़ी गढ़ रोड मेरठ सन 2010 से संचालित है ,लगभग 1२ साल के इस टाइम में हमारे विद्यालय ने न जाने कितने ही होनहार छात्रों को भविस्य में नई उचाईओ तक पहुंचाया है। विद्यालय का छेत्रफल लगभग 1००० वर्ग मीटर है ,जिसमे छात्रों सभी सुविधाओं जैसे खेल का मैदान,बड़ी कक्षाएं ,प्रयोगशालाएं ,कम्प्यूटर कक्ष ,लाइब्रेरी ,एवं खेलने के लिए उचित समय भी निर्धारित है,जिससे छात्रों के मस्तिष्क के विकास के साथ साथ शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिए जा सके। विद्यालय की तरफ से ये सुनिश्चित किया जाता है ,कि छात्रों को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा न हो सके,विद्यालय में लड़को एवं लड़कियों के लिए अलग अलग कक्षाए संचालित की जाती है।